भोपाल। मसल्स पेन से परेशान शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब बिना किसी दवा के उन्हें इस दर्द से निजात मिल जाएगी। दरअसल शहर के कुछ फिजियोथेरेपिस्ट मसल्स पेन से मरीजों को मुक्ति दिलाने के लिए ड्राई निडलिंग तकनीक का उपयोग सीख रहे हैं। शहर में आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में इन्हें इसकी ट्रेनिंग दी गई। भोपाल एसोसिएशन आॅफ फिजियोथेरेपी और सेहत सेवा समिति की ओर से आयोजित इस वर्कशॉप में शहर के लगभग 40 फिजियोथेरेपिस्ट ने भाग लिया। इस दौरान विशेषज्ञों ने लाइव डेमो के माध्यम से इस तकनीक के बारे में बताया।
This article is from People’s Samachar News
paper. To read the original article click here
निडिल नहीं, दिमाग का कमाल
बीआईएलएमएस, कोलकाता में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभांजन दास इस तकनीक के एक्सपर्ट हैं। उन्होंने ड्राई निडलिंग इंस्टीट्यूट आॅफ साउथ अफ्रीका से इस तकनीक में डिग्री ली है। डॉ. दास के अनुसार अभी तक हमारे देश में इस तकनीक का प्रयोग केवल खिलाड़ियों को दर्द से मुक्ति दिलाने में किया जाता था। डॉ. दास के अनुसार इस तकनीक में दर्द के पाइंट पर सुई चुभाने के बाद भी मरीज को न तो दर्द होता और न ही ब्लड निकलता है, दरअसल यह निडिल नहीं उसे पकड़ने वाला हाथ और दिमाग का काम है।
Dainik Bhaskar, 21 Nov 2015